PALI SIROHI ONLINE
बाली-दहियावत भाइयों का राज्य स्तरीय टी टी में चयन
पाली जिले के बाली निवासी हर्षचंद्रेश राज सिंह और ज्योतिरादित्य राज सिंह का राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ है, वे पाली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगें।
सुमेरपुर के एक निजी विद्यालय में संपन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सेंट पॉल विद्यालय फालना की 19 वर्ष की टीम ने प्रथम स्थान तो 17 वर्ष टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष में ग्यारहवीं के हर्ष और 17 वर्ष में दसवीं के छात्र ज्योतिरादित्य का चयन एकल प्रतियोगिता में जिला रैंक हासिल करने पर हुआ है। दोनो भाई पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी हनवंत सिंह दहियावत के पौत्र है, साल भर से इस खेल का अभ्यास कर रहे थे।
हर्ष और ज्योतिरादित्य ने अपने चयन का श्रेय दादा दादी, माता पिता, उनके प्रशिक्षक कन्हैया लाल मेवाड़ा और विद्यालय के प्राचार्य एंटनी डेविडसन को दिया है, उन्होंने ने कहा कि विद्यालय ने सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई।
खेल के प्रति रुचि का कारण दोनो छात्रों ने शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यावश्यक होना बताया विशेष कर टेबल टेनिस में एकाग्रता और स्फूर्ति को बहुत बढ़ावा मिलना बताया।आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल