PALI SIROHI ONLINE
पाली। 2025-26 बजट पूर्व मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम में बाली क्षेत्र से चंद्रशेखर सिंह सीएम एफ संस्था और बाली पंचायत समिति सदस्य कन्या देवी कोयलवाव ने भाग लिया जो नाना मंडल के लिए गौरव का विषय है। नाना बीजेपी मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा ने कहा कि वर्तमान में पीएम मोदी के नेतृत्व में पीछडे गरीब किसान श्रमिक ओर जनजाति के उत्थान उच्च शिक्षा के लिए जो कार्य किये गए उनके परिणाम स्वरूप ही हमारे क्षेत्र की आदिवासी समाज की बेटी कन्या देवी गरासिया ने आज भव्य कार्यक्रम को सबोधित कर क्षेत्र समाज का नाम रोशन किया उसके लिए बधाई की पात्र बताया।