PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल, खीमाराम मेवाडा
बाली: पादरला के पूर्व सरपंच ओमपाल सिंह चौहान का निधन, विधायक राणावत हुए भावुक; लोगों को याद आया शेखावत-जोधा का दौर
बाली (पाली): बाली विधानसभा क्षेत्र के पादरला गांव के पूर्व सरपंच और वरिष्ठ भाजपा नेता ओमपाल सिंह चौहान के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पाली सिरोही ऑनलाइन के पिंटु अग्रवाल के अनुसार ओमपाल सिंह चौहान न केवल एक जनप्रतिनिधि थे, बल्कि वे बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के बेहद करीबी और विश्वासपात्र माने जाते थे। उनके निधन पर विधायक राणावत गहरे सदमे में और शोकाकुल नजर आए।
विधायक राणावत की आँखों में दिखी अपने ‘सारथी’ को खोने की पीड़ा
ओमपाल सिंह चौहान के अंतिम दर्शन के दौरान विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की भावुकता ने वहां मौजूद हर शख्स को झकझोर दिया। जिस तरह से राणावत अपने करीबी सहयोगी के जाने से व्यथित दिखे, उसने राजनीतिक गलियारों में पुरानी यादें ताजा कर दीं। चौहान को राणावत का दाहिना हाथ माना जाता था और क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका थी।
इतिहास ने खुद को दोहराया: याद आया शेखावत और जोधा का किस्सा
विधायक राणावत की इस भावुक अवस्था को देखकर राजनीतिक जानकारों को प्रदेश की राजनीति का एक पुराना और भावुक दौर याद आ गया। लोगों ने चर्चा की कि आज जैसा दृश्य तब देखने को मिला था, जब पूर्व उपराष्ट्रपति और तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत के बेहद करीबी जयपाल सिंह जोधा का निधन हुआ था।
उस समय जोधा के निधन पर भैरोंसिंह शेखावत और तत्कालीन प्रदेश भाजपा महामंत्री (वर्तमान राज्यपाल) ओम माथुर भी इसी तरह शोकाकुल और स्तब्ध नजर आए थे। जिस तरह शेखावत और माथुर के लिए जयपाल सिंह जोधा का जाना एक व्यक्तिगत वज्रपात था, ठीक उसी तरह आज ओमपाल सिंह चौहान का जाना विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के लिए एक अपूरणीय क्षति मानी जा रही है।
श्रद्धांजलि का तांता
ओमपाल सिंह चौहान के निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाज के मौजीज लोगों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। सभी का कहना है कि बाली क्षेत्र ने एक कर्मठ समाजसेवी और विधायक ने अपना एक सच्चा साथी खो दिया है।



यह भी पढे

