
PALI SIROHI ONLINE
बाली-श्री नामदेव छीपा समाज सेवा समिति (108) गांव निंबेश्वर धाम की बैठक सभापति जितेंद्र चौहान बाली के सानिध्य में संपन्न हुई। सर्वप्रथम विट्ठल नामदेवजी की पूजा अर्चना कर समिति के अध्यक्ष प्रहलाद परिहार ने समस्त समाज बंधुओ का अभिनंदन किया। सचिव मोतीलाल परमार ने पूर्व मीटिंग का व्यौरा प्रस्तुत करके समाज के अध्यनरत प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को जागरूक कर सम्मानित करने पर चर्चा की, इस पर श्री नामदेव छीपा समाज छात्रावास के अध्यक्ष नेमीचंद पहाड़िया ने बताया कि माह अप्रैल में छात्रावास व शिक्षा समिति की मीटिंग में निर्णय लिया जाएगा। माह नवंबर 2025 में समाज के सामूहिक विवाह करने की तिथि निश्चित करने हेतु कमेटी बनाई गई जो ज्योतिषियों से संपर्क कर विवाह का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त निकलवा कर समाज को सूचित करके गीता भवन सुमेरपुर में विवाह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। मोबाइल के कुप्रभाव व अंतर जातीय विवाह, तलाक इत्यादि कुरितियों पर अंकुश लगाने के लिए विचार विमर्श हुआ और ऐसा नहीं करने के लिए समाज को आग्रह किया गया। गोड़वाड़ क्षेत्र के 108 गांव के नामदेव समाज के प्रत्येक घर से सेवा समिति द्वारा सामाजिक विकास कार्य के लिए समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिवर्ष 251/_ रुपए रसीद काटकर जमा कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस अवसर पर रिखबचंद परमार, सुरेशकुमार चौहान, रमेशकुमार परमार, नेमीचंद पहाड़िया, हस्तीमल गहलोत, चंपालाल भाटी, मदनलाल परमार, प्रवीणकुमार परारिया, सुकनराज परमार, कांतिलाल चौहान, सोहनलाल नानीवाल, नैनमल चौहान, रूपचंद गहलोत, मनोज एम परमार, चंपालाल सोलंकी, मांगीलाल परमार, घेवरचंद परमार, सतीश भाटी, भेरूलाल चौहान, पूरणचंद परमार, घेवरचंद सोलंकी, लालचंद गहलोत, मदनलाल भाटी, किरणकुमार, दिनेशकुमार भंदर,,लालचंद के गहलोत, चंपालाल नानीवाल, नैनमल गहलोत, महेंद्र भाटी, प्रकाश के भाटी, हस्तीमल छीपा, भंवरलाल परिहार, देवीलाल नानीवाल, लालचंद पी गहलोत, दिलीप कुमार सोलंकी, दर्शन नानीवाल, हिम्मतमल, देवीलाल नानीवाल, लीला चौहान एवं गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे


