
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
पाली। बाली तहसील मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए प्रसासनिक ओर वितीय स्वीकृति हुई जारी।
बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया ने बताया कि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रयासों से बाली उप जिला चिकित्सालय को बजट घोषणा में जिला चिकित्सालय घोषित करवाया गया था जिसके नए भवन का सभी को इंतजार था वो इंतजार बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रयासों से हुआ खत्म बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने गत दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, ओर चिकित्सा मंत्री से मुलाकात कर बाली जिला चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए प्रसासनिक ओर वितीय राशि स्वीकृत करवाने के आग्रह पर चिकित्सा स्वास्थ विभाग ग्रुप 2 के सयुक्त शाशन सचिव प्रीति माथुर ने बाली जिला चिकित्सालय के लिए 22 करोड़ 67 लाख रुपए की प्रसासनिक ओर वितीय राशि स्वीकृत की। गोरतलब है कि 50 करोड़ रुपये पूर्व में स्वीकृत हो चुके है अब 22 करोड 67 लाख की ओर स्वीकति मिली है, अब बाली जिला चिकित्सालय 72 करोड़ 67 लाख की लागत से निर्माण होगा।
बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने चिकित्सा स्वास्थ विभाग ग्रुप 2 के सयुक्त शाशन सचिव प्रीति माथुर द्वारा बाली जिला चिकित्सालय के लिए 22 करोड़ 67 लाख रुपए की प्रसासनिक ओर वितीय राशि स्वीकृती पत्र जारी करने पर विधायक राणावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि बाली में जिला चिकित्सालय भवन निर्माण होते ही पाली के बागड़ चिकित्सालय पर मरीजों को रेफर करने की आवश्यकता नही पड़ेगी सभी आधुनिक सुविधा अनुसार विशाल चिकित्सालय भवन का निर्माण होगा जो क्षेत्र की जनता को निःशुल्क सुविधा देगा।


