
PALI SIROHI ONLINE
बाली-बाली पंचायत समिति परिसर में शुक्रवार को दिव्यांगजन चिन्हीकरण शिविर का आयोजन किया गया। बीएसएसओ जितेंद्र सोनीगरा ने बताया कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए यह शिविर आयोजित कर रही है।
शिविर में कुल 52 दिव्यांगों की पहचान की गई। इनमें 21 लोगों ने ट्राइसाइकिल, 13 ने व्हील चेयर, 5 ने हियरिंग एड, 2 ने स्मार्ट केन और 1 व्यक्ति ने वॉकिंग स्टिक के लिए आवेदन किया। साथ ही 40 दिव्यांगों की चिकित्सा जांच की गई।
शिविर में विशेष योग्यजनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का भौतिक सत्यापन किया गया। यूडीआईडी पोर्टल पर लंबित आवेदनों को निपटाकर स्वावलंबन पोर्टल पर ऑनलाइन किया गया। पीएचसी प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार और वसीम खान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
शिविर में ई-मित्र के माध्यम से विधवा, दिव्यांग और वृद्धावस्था पेंशन का वार्षिक सत्यापन भी किया गया। उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई के निर्देश पर बीडीओ भोपाल सिंह जोधा और बीसीएमओ हितेंद्र बागोरिया ने शिविर की निगरानी की।
कैंप में मेडिकल विभाग से चंपा लाल, लोकेश कुमार, नरेश कुमार और महिला बाल विकास विभाग से कविता व्यास, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से एच एस कैलाश कुमार, मनोज कुमार, अंकित, मुलाराम, जैसाराम सहित अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।


