PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल/खीमाराम मेवाडा तखतगढ़
बाली। उपखण्ड के नाना थाना क्षेत्र के बेडा के निकट रघुनाथ पूरा के समीप रोड पर शिवगंज से बेड़ा जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलटने से बड़ा हादसा टल गया, हालांकि दुर्घटना में दस लोगो के घायल हुए, सात घायलों को रेफर किया गया
शिवगंज से बेड़ा की तरफ जा रही एक निजी बस रघुनाथपुरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में कई यात्री सवार थे। बस के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन हादसे में 10 यात्रियों को चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बेडा चौकी प्रभारी तेज सिंह जोधा मय जाब्ता घटना स्थल पहुचे ओर घायलों को बेडा चिकित्सालय पहुचाया।
घटना की जानकारी मिलते ही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ओर बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया ने बेडा चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष कुमार से बात कर घायलों ओर चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर घायलों को बेहतर उपचार मिले को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस शिवगंज से सवारियां लेकर बेड़ा की ओर जा रही थी। जैसे ही बस रघुनाथपुरा गांव के समीप पहुंची, चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क किनारे पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस की रफ्तार सामान्य थी, लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर दौड़े। उन्होंने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की और पुलिस को सूचना दी।ग्रामीणों ने निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करवाया। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
यह हुए घायल
मेसी कँवर मोरी गांव, लहरी देवी खेजडिया, बदामी देवी चामुंडेरी, सोभा देवी बेडा, रिंकू चामुंडेरी, धर्मी देवी चामुंडेरी, पूजा गोस्वामी सेंदला, ममता दुदनी, पानी देवी, नीता बलाना घायल हुए



