PALI SIROHI ONLINE
पाली। बाली उपखण्ड के बोया निवासी लावण्या का निःशुल्क ऑपरेशन करवाकर आरबीएसके टीम ने लावण्या को दी नई जिंदगी।
बाली ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया ने बताया कि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, पाली जिला कलेक्टर एल एन मंत्री, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विकास मारवाल के निर्देशन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लावन्या पुत्री अतुल कुमार वर्मा उम्र 10 वर्ष निवासी बोया जिसके जन्म से ही दोनों पैरों में तकलीफ थी जिसकी वजह से चलने फिरने में दिक्कत थी जिसका ब्लॉक बाली टीम जिसमें डॉ प्रेम कुमार बर्वर, डॉ भीमाराम चौधरी ,फार्मासिस्ट पंकज कुमार गौड़,मनोज कुमार के द्वारा बच्ची को चिन्हित किया तथा जिला अस्पताल बाली के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश कुमार नैण द्वारा जांच कराने के उपरांत मेडिपल्स अस्पताल जोधपुर में रेफर किया जिसका 6 जनवरी को निशुल्क सफल ऑपरेशन JIET मेडिकल कॉलेज जोधपुर में हुआ।
ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर अजहरूद्दीन ने बताया कि बाली में दो टीम कार्यरत हे जिन्होंने अभी तक 70 से ज्यादा जटिल ऑपरेशन नि:शुल्क करवाए जिनकी कीमत 2 लाख से 11 लाख तक के करीब आती हे। पिता अतुल कुमार ने बताया कि लावन्या को बड़े बड़े शहरों में बताया पर नतीजा शून्य रहा सफल ऑपरेशन के लिए ब्लॉक बाली टीम का सहृदय से धन्यवाद दिया। ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर प्रेमप्रकाश, मेडिपल्स वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शावेज़ आलम,सीएचओ रमेश, आशा फूल कंवर और शांति देवी का सहयोग सराहनीय रहा।