PALI SIROHI ONLINE
बाली पुराना सेवाड़ी रोड स्थिति श्री बोतरिया माजी की पाल पर वार्षिक मैला भजन संध्या कार्यक्रम एवं महाप्रसादी में श्रद्धालुओं ने लगाई धोक।
पाल पर बोतरिया माजी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भजन संध्या में स्थानीय गायकों द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किए एवं पुजारी रामलाल गहलोत परिवार द्वारा प्रसादी सहित कार्यक्रम आयोजित किए। इस मौके पर रामलाल गहलोत, मांगीलाल,नरेश कुमार, केसाराम परमार, निर्भय राम परिहार, जगदीश काग पार्षद दिनेश कुमार नथाराम परमार, जीवाराम गहलोत, जसाराम चौधरी, पेमाराम धन्नाराम सीरवी वागाराम भुराराम सीरवी चुन्नीलाल मानाराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में महानुभावों स्वजातिय लोगों ने भाग लिया। यह जानकारी सीरवी समाज के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।

