PALI SIROHI ONLINE
बाली ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष यशपाल सिंह राजपुरोहित ने बाली उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई को ज्ञापन देकर बी.एल.ओ. द्वारा कांग्रेस पार्टी से अधिकृत बी.एल.ए. (BLA) को अत्यंत अल्प समय में या अचानक सूचना दी जा रही है। इस प्रकार की सूचना न तो पूर्व निर्धारित समय के अनुसार दी जाती है और न ही निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता के अनुरूप है।
इस कारण संबंधित प्रतिनिधियों को समय पर आवश्यक तैयारी करने एवं निर्वाचन प्रक्रिया में निष्पक्ष रूप से भाग लेने में कठिनाई उत्पन्न होती है। यह स्थिति निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की भावना के विपरीत है।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया निर्देश जारी कर बी.एल.ओ. को यह सुनिश्चित करने हेतु आदेशित करने की कृपा करें कि किसी भी प्रकार की सूचना या अभियान संबंधी कार्यक्रम की जानकारी संबंधित बी.एल.ए. को कम से कम दो दिन पूर्व दी जाए, ताकि निर्वाचन कार्यवाही में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनी


