PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
बाली-देवासी समाज ने बीजापुर पहुंचकर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का किया बहुमान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रयासों के चलते देवनारायण आवासीय विद्यालय निर्माण हेतु भूमि आवंटन को लेकर देवासी समाज ने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का स्वागत किया इस दौरान देवासी समाज के वरिष्ठजन जनप्रतिनिधि युवाओ ने मौजूद रहकर विधायक राणावत का देवनारायण आवशिय विद्यालय के लिए भूमि आवंटन करवाने पर आभार जिताया
वीडियो