
PALI SIROHI ONLINE
बाली। बाली पुलिस ने बीजापुर के पुराने बाजार जैन गली में बन्द मकानों के ताले तोड़ने के प्रयास करती 3 संदिग्ध महिलाओ को हिरासत में लिया तीनो सदिग्ध महिला फालना की बताई जा रही जिन्होंने चोरी की नीयत से आना स्वीकार किया। बीजापुर पुलिस चौकी प्रभारी रूप सिंह मीणा ने बताया पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुन्नाराम जाट, बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चेन सिंह महेचा, बाली dsp राजेश यादव, बाली थानाधिकारी परबत सिंह भाटी के निर्देशन में टीम द्वारा भीड़ भाड़ वाले बाजार और सुनी गलियों की निगरानी के दौरान यह तीनों महिलाएं पुलिस को देख भागने पर पुलिस ने पकड़ पूछताछ की तो इन्होंने चोरी की नीयत से बीजापुर की गलियों में आने का स्वीकार किया। बाली पुलिस तीनो महिलाओं से पूछताछ कर रही है
बताया जा रहा है कि उक्त महिलाओं द्वारा जैन गली के मकान के ताले तोडते हुये पकड़ी गई महिलाए फालना स्टेशन की बताई जा रही है
बीजापुर चौकी प्रभारी रूपसिंह मिणा मय स्टाफ ने महिलाओं को पकड़ कर बाली थाने ले जाया गया है।


