PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड अधिकारी दिनेश बिश्नोई ने कहा कि भारत बंद के दौरान किसी भी प्रकार से माहौल नहीं बिगाड़े। इसके लिए सभी मिलकर सामुदायिक कोर ग्रुप के सदस्यों व आमजन के सहयोग से निगरानी की जाए। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाए। जरूरत पड़ने पर ड्रोन का उपयोग किया जाए। उपखंड कार्यालय में 21 अगस्त को अनुसूचित जाति व जनजाति संगठनों की तरफ से प्रस्तावित भारत बंद को लेकर कानून व्यवस्था की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से सतर्कता बरतें। इसके अलावा विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में पुलिस उप अधीक्षक राजेश यादव, तहसीलदार जितेंद्रसिंह चंपावत, नायब तहसीलदार नाना रतनसिंह, बेड़ा फतेहसिंह राठौर, बाली रमेश राव, थाना प्रभारी फालना विक्रमसिंह साधू, नाना रतनसिंह, बाली परबतसिंह, सादड़ी चंपाराम, नगर पालिका बाली छगनलाल, नगर पालिका खुडाला फालना के मोहित वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।