PALI SIROHI ONLINE
बाली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेबारियों कि ढाणी में शहीद भगत सिंह जयंती पर दीप जलाकर पुष्प अर्पित करके मनाई गई और ईश्वर सिंह ने शहीदभगतसिंह की जीवनी के बारे बच्चों बताया गया ऐडवोकेट महेंद्र सिंह s/o दिग्गविजय सिंह कि तरफ से बच्चों को पड़ने के लिए स्कूल सामग्री वितरण किया इस दौरान नगर पालिका पार्षद बगदी देवासी, प्रधानाध्यापक ईश्वर सिंह, अध्यापक हितेंद्र कुमार, नजमा बानू, पूजा, माया दाधिश, शिवलाल देवासी, लाखाराम देवासी, गीता गोस्वामी, नतू देवासी, लीला, जालाराम देवासी बाई और अन्य लोग मौजूद रहे।