PALI SIROHI ONLINE
बाली भादवी बीज शोभायात्रा एवं प्रतिभावान समारोह की तैयारियां जोरों पर।
आज श्री आईमाताजी मन्दिर प्रांगण में 5 सितम्बर को लेकर 609 वे अवतारण दिवस एवं 29 वी शोभायात्रा, प्रतिभावान समारोह,को लेकर बैठक सीरवी समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी व जमादारी कानाराम काग के सानिध्य में आईजी युवा समिति उपाध्यक्ष ओटाराम परमार की अध्यक्षता में आज आईमाताजी वरगोडे में चढ़ावे की बोलियां लगाई गई बोलिदाताओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
एवं कार्यक्रम को लेकर 4 सितम्बर को शाम महाप्रसादी कार्यक्रम एवं रात्रि में भजन संध्या गायक कलाकार अमृत परिहार जाणा डांसर मोहन मेवाड़ा प्रियंका उदयपुर आस्था मिज्युक गुरूप बेनर तले। 5 सितम्बर को हैं भव्य शोभायात्रा (वरगोडा) निकाला जाएगा।
एवं मन्दिरों में लाईट डेकोरेशन मंण्डप गेट सजावट कों सीरवी समाज कोटवाल,जमादारी युवा समिति के भगाराम गहलोत,जसाराम गहलोत, पुर्व अध्यक्ष नगरपालिका लकमाराम चौधरी, पकाराम परमार उर्फ बा मेला संयोजक, जगाराम सोलंकी, मदनलाल गहलोत, प्रदीप कुमार फोजी, नेनाराम काग, चुन्नीलाल देवडा, पार्षद जीवाराम चौधरी, हेमाराम परमार, रामलाल सीरवी,भगाराम परमार,जसाराम चौधरी, मानाराम चौधरी, चुन्नीलाल सीरवी,ताराराम गहलोत, मांगीलाल चौधरी, रघुनंदन, भीकाराम गहलोत दीपाराम चौधरी भुराराम सीरवी सहित बड़ी संख्या में समाज गणों ने भादवी बीज शोभायात्रा कों लेकर तैयारियां में जुटें हुए हैं।