PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली गौडवाड भादवी बीज शोभायात्रा एवं प्रतिभावान समारोह कों लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है मगर मौसम कों देखते हुए सीरवी समाज सीरवी आईजी युवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कल 4 सितंबर बुधवार शाम महाप्रसादी कार्यक्रम एवं रात्रि में एक शाम आईमाताजी के नाम शानदार भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित गायक कलाकार अमृत परिहार जाणा, डांसर मोहन मेवाड़ा प्रियंका उदयपुर आस्था मिज्युक बेनर तले दिप पर्वोजिल सदगुरु श्री भंवर महाराज नारलाई धाम द्वारा शुभारम्भ कार्यक्रम। समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी व जमादारी कानाराम काग एवं युवा समिति अध्यक्ष अशोक कुमार गहलोत के सानिध्य में दौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में 5 सितम्बर गुरूवार को सुबह आईमाताजी मंन्दिरो में विशेष पूजा अर्चना महाआरती कर शोभायात्रा आईजी चौंक से रवाना होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए
जैकलजी मंदिर प्रांगण में प्रतिभावान समारोह के अतिथि गणों में सांसद पी पी चौधरी पूर्व केन्द्रीय मंत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपखंड अधिकारी बाली दिनेश कुमार विशनोई, सहायक आचार्य महाविद्यालय बाली डां उम्मेद कुमार सहायक आचार्य महाविद्यालय बाली एवं नगरपालिका अध्यक्ष भरत चौधरी होगे
कार्यक्रम को लेकर शोभायात्रा में कलश यात्रा, घोड़े पर ध्वजा, बैलगाड़ी नगाड़ा निशान, गरबा नृत्य, गेर नृत्य, रथयात्रा, विभिन्न प्रकार,कि झांकियां रंग बिरंगी पोशाकों सहित शोभायात्रा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसे लेकर कार्यक्रम प्रभारी पकाराम परमार बा कि अगुवाई में शोभायात्रा दौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग कमेटिया बनाकर कार्य सौंपे गए यह जानकारी सीरवी आईजी युवा समिति मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।
इस सम्पूर्ण तैयारियां कों लेकर कार्यकर्ताओं भगाराम गहलोत, ओटाराम परमार, जसाराम गहलोत, जगाराम सोलंकी, भोलाराम राठौड़, प्रदीप कुमार फोजी, मानाराम चौधरी, मदनलाल गहलोत, हेमाराम परमार मांगीलाल सीरवी,मुलाराम गहलोत, पुखराज परमार ताराराम सीरवी,असाराम चौधरी धन्नाराम सीरवी, सुरेश कुमार गणेश सहित बड़ी संख्या में सीरवी समाज आईजी युवा समिति के पदाधिकारियों सदस्यों सहित तैयारियों में जुटे हुए हैं।