
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
बाली में रामनवमी निमित विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड की बैठक आयोजित
विश्व हिन्दू परिषद् के जिला मंत्री रतनपुरी श्रीसेला ने बताया की प्रखण्ड बाली की बैठक हनुमान जी मन्दिर सुभाष बस्ती में आयोजित की गई जिसमें जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल ,बाली जिला अध्यक्ष वनाराम चौधरी,जिला उपाध्यक्ष लखमा राम परमार,और बाली प्रखंड के सभी दायित्ववान सदस्य और कार्यकर्ता मातृशक्ति सदस्य तथा सभी सनातनी भाई बंधु उपस्थित रहे। जिसमें संगठन मंत्री राजेश पटेल भाई ने विश्व हिन्दू परिषद् की रूपरेखा और कार्य प्रणाली से अवगत कराया तथा ज्यादा से ज्यादा प्रत्येक गाँव गाँव मे 30 मार्च से 12 अप्रैल तक रामोउत्सव हों और बड़े नगर मे शौभायात्रा निकाले तथा जिला अध्यक्ष वनाराम चौधरी ने सनातन धर्म की व्याख्या की तथा आगामी सनातन धर्म के कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया।
इस बैठक मे प्रखंड अध्यक्ष कांति लाल सुथार प्रखंड मंत्री लक्मण पालीवाल बाली जिला समरसता प्रमुख मूल सिंह राजपुरोहित बाली नगर अध्यक्ष सुरेश कंसारा उपाध्यक्ष शैतान पुरी गोस्वामी अजय पाल सिंह जसराज भारती गोरधन सिंह राव और दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति उपस्थिति रही


