
PALI SIROHI ONLINE
पाली अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत 24 जून को विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर
पाली, 23 जून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा शिविरों का आयोजन 24 जून को बाली के बेडल, बिसलपुर, पैरवा एवं बोया में शिविर आयोजित होंगे।
इसी प्रकार 24 जून को देसूरी के आना, देसूरी में, मारवाड़ जंक्शन के बासनी जोजावर, जाड़न, कराडी, मुसालिया, पाली के खैरवा, भांवरी, रानी रानी कलां, इटंदरा चारणान, रोहट के सिणगारी व रोहट, सोजत के अटबड़ा, मण्डला, बोयया, सुमेरपुर के नेतरा व ढोला में शिविर आयोजित होगी। 25 जून को बाली में गुडालास, धणी, भीटवाडा, देसूरी में माडपुर, नारलाई, मारवाड़ जंक्शन में दुदौड़, गादाणा, गुडाराम सिंह, नरसिंह पुरा, पाली के सांपा व गुंदोज, रानी के माण्डल, चांचौड़ी, रोहट के चोटीला गढ़वाडा, सोजत के खोखरा, बासना, साण्डिया एवं सुमेरपुर के खिवांदी व बांकली में सम्बल पखवाड़ा शिविर आयोजित होंगे।


