PALI SIROHI ONLINE
बाली BCMO डॉ हितेंद्र वागोरिया ने दीपावली से पूर्व चामुंडेरी नाणा बीजापुर काकराड़ी भीमाणा फालना चिकित्सालय सहित विभिन्न उप चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर दीपावली महोत्सव पर चिकित्सा टीमों की मुस्तादी वार्डों की व्यवस्था दवाई के प्रबंध पानी बिजली सहित विभिन्न व्यवस्थाओ का जायजा लिया
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के द्वारा दो दिन पूर्व सभी विभाग के ब्लाक अधिकारियों को दीपावली से पूर्व सभी कार्यालय में स्टाफ की मुस्तादी व्यवस्थाओं व रोशनी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश के बाद बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ने भी सभी पंचायत में सड़कों नालियों की साफ सफाई कर मुख्य चौराहै पंचायत पर रोशनी करने के निर्देश दिए थे वही पंचायती राज कार्मिकों को भी ड्यूटी पर रहने व बगैर सूचना हेडक्वार्टर नहीं छोड़ने की हिदायत दी थी उसके बाद आज ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेंद्र वागोरिया ने आज विभिन्न चिकित्सालय का निरीक्षण कर सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को अलग-अलग पारियों में कार्मिकों की ड्यूटी सुनिश्चित करने व निशुल्क दवाई वितरण व्यवस्था के साथ वार्डों में व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए इस दौरान ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अजहरूद्दीन ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर प्रेम प्रकाश सहित विभिन्न चिकित्सा प्रभारी नर्सिंग कर्मी भी मौजूद रहे
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे