PALI SIROHI ONLINE
बाली- बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया ने मौसमी बीमारियों के बचाव एवं नियंत्रण में सतर्कता से कार्य करने को लेकर पीएचसी भीमाना में सेक्टर मीटिंग ली।
बाली ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया ने पीएचसी भीमाना में सेक्टर मीटिंग ली जिसमे सभी कार्मिकों को कहा कि वे मौसमी बीमारियों के बचाव एवं नियंत्रण में सतर्कता से कार्य करें। इसमें कोई भी कार्मिक कोताही नहीं बरतें।
उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए मिशन मोड पर कार्य कर फिल्ड कार्मिक आशा एएनएम जीएनएम सीएचओ कार्ययोजना बनाकर गतिविधियों का संचालन करें। एंटीलार्वल एंट्रीडल्ट आईईसी गतिविधियों एवं मौसमी बीमारियों का सर्वे प्रतिदिन जारी रखना इसके लिए सेक्टर बैठकों पर अधिक जोर देने के लिए सभी कार्मिक को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अपेक्षित उपलब्धियां जरूर अर्जित करें। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर गतिविधियों को संचालन करें।
उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों की मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए की जा रही एंटीलार्वल एक्टिविटी में नवाचार ऑयल बॉल्स की सराहना की तथा इस गतिविधि को आगे भी करने के लिए निर्देश दिए।
ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर मोहमद अजहरुद्दीन ने मां वाउचर योजना की विस्तार से चर्चा की फ्री सोनोग्राफी सेंटर की लिस्ट उपबंध कराई ब्लॉक हेल्थ सुपरवाईजर प्रेम प्रकाश ने मरुधर ऐप सर्वे प्रगति रिपोर्ट ली और विस्तार से जानकारी दी चर्चा ब्लॉक नोडल अधिकारी नरेश जोशी मोशमी बीमारी सर्वे अभियान प्रगति रिपोर्ट ली इस मौके पर डीईओ प्रधुमन सिंह सभी एएनएम आशा मौजूद रहे।