PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल
बाली में बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा व बाली पुलिस डीएसपी राजेश यादव ने बाली उपखंड के सादड़ी बाली देसूरी खिंवाड़ा फालना रानी पुलिस थानों के सीएलजी सदस्यों की बैठक बाली के पंचायत समिति सभागार में बैठक लेकर क्षेत्र में आपसी भाईचारा बना रहे को लेकर बैठक में अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा ने कहा कि पुलिस जनता से अलग नहीं है जनता यदि खुद छोटी-मोटी कानूनी बातों का पालन करते हुए पुलिस का सहयोग करेगी वह क्षेत्र की संदिग्ध गतिविधियों की समय पर पुलिस को सूचना देगी तो क्षेत्र में कानून व्यवस्था बेहतर रूप से बनी रहेगी उन्होंने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाने व कैमरो का सही एंगल रखना व क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अंजान या संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो एक बार उससे आत्मीयता से जरूर पूछताछ करें उसके बावजूद भी उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगे तो निकटवर्ती पुलिस थाने या चौकी या आपके क्षेत्र के बीट अधिकारी को अवगत करावे जिससे कि पुलिस द्वारा उस व्यक्ति का या उस व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी पता की जा सके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा ने बैठक में बैंक फ्रॉड साइबर क्राइम से बचाव के उपाय भी बताएं साथ ही सोशल मीडिया पर आपसी भाईचारा खराब करने जैसी भड़काऊ और सांप्रदायिक पोस्ट को सोशल मीडिया पर आगे से आगे शेयर ना करने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसी पोस्ट सांझा करता है तो उसकी जानकारी भी निकटवर्ती पुलिस को दे साथ ही सीसी कैमरा के महत्व को बताते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की चोरी दुर्घटना या विभिन्न तरह के मामलों की जांच में सीसी कैमरे सार्थक भूमिका निभाते हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा मुख्य चौराहों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सीसी कैमरे लगवा कर सहयोग करने की अपील की।
इस दौरान बाली थानाधिकारी पर्वतसिंह भाटी, सादड़ी थानाधिकारी चंपाराम, देसूरी थानाधिकारी हरिसिंह, खिंवाड़ा थानाधिकारी प्रभूराम, फालना थानाधिकारी विक्रमसिंह सांदू, रानी थानाधिकारी पन्नाराम प्रजापत सहित सादड़ी आसूचना अधिकारी संतराम मीणा, रानी अजितपाल, देसूरी राजेश, खिंवाड़ा सत्यप्रकाश, बाली सतेन्द्र, फालना दिनेश सहित प्रत्येक थानों के सीएलजी सदस्यों के साथ हरि सिंह चौहान ललित सोनी पार्षद किशन सिंह खींची प्रताप राम मीणा इंताजार अली अंसारी फालना के अमित मेहता नटवर मेवाड़ा सांडेराव भी उपस्थित थे