PALI SIROHI ONLINE
पाली। बाली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्रों राजकीय चिकित्सालयों में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की अनुसंसा पर ANM की नियुक्ति हुई है। बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया ने बताया कि बाली ब्लॉक में 42 ANM की नियुक्ति हुई है जिससे हर गाव ढाणी ने चिकित्सा व्यवस्था बेहतर सुचारू हो पाएगी अब अस्वस्थ होने पर गाव ढाणी में ही प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुचारू मिलेगी। वही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि कुछ गावो में त्रुटि पूर्वक नियुक्ति नही हो पाई है उन गावो की पुनः सूची बनाकर जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर भेजने के निर्देश दिए गए है जिससे लुन्दाडा चिमनपुरा सहित अन्य गाव वंचित रह गए वहां भी जल्द नियुक्ति हो सके।
बाली तहसील
सुमन कुमारी गरासिया आमलीय, ठंडी बेरी मंजू गरासिया, नाड़ीया बेनी कुमारी, गोरिया मीना कुमारी, भीमाणा मीना कुमारी, बेरडी सुगना कुमारी,342 बामनिया संजू, भन्दर भगवती,भाटुण्ड किरण विश्नोई, निशा देवी चोटिया भिटवाडा, बोया सोनू , मंजू मुंडेल धनी, अनिता विश्नोई दुदनी, कौसल्या गुडलास, जीवदा सीता देवी, सुनीता खिमेल, सरिता कुमटीया, लाटाड़ा मंजू विश्नोई, सुमित्रा मालारी, मिगेश्वर नीतू खोजा, निरमा देवी पाचलवाडा, पातावा बेबी, सोनू गौर पैरवा, बेडा वैजयन्ती, नाणा मनीषा कुमारी, फालना गांव सोनल परिहार, चामुंडेरी रिंकू कुमारी, बेडा शिवानी, सेवाड़ी अनीता भागोड़ा, शिवतलाव पूजा मीणा, सविता मीणा विरमपुरा, दांतीवाड़ा लीला कुमारी,951 फालना आशा कंवर, फालना शबनम बानो,रामपुरा रॉशनी, कलावती रोनवाडा, निशा बडगुजर सादर, बेडा अनिता, सेना सुमन, सेरावा बेबी जानी, रमनिया गांव बाली ऊरमा की नियुक्ति हुई।
देसुरी तहसील
देसुरी के गिराली,देसुरी के गुडा आसकरण,गुडा गोपीनाथ व गुडा माँगलियान व देसुरी CHC व घाणेराव CHC व सादरी CHC व पनोता PHC व बागोल PHC व देसुरी के केसुली व मादा सब सेंटर व सिन्दरली व सोनाणा व उनरत व सरथुल व देसुरी के सासरी व विरमपुरा माताजी में भी ANM की नियुक्ति हुई।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*