PALI SIROHI ONLINE
बाली। पाली जिले के हिन्दू ह्रदय सम्राट महाराणा प्रताप के प्रसंसक बाली पूर्व विधायक अमृत परमार का आज दीपावली पर्व भाईदूज के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बाली जिलाअध्यक्ष वनाराम चौधरी , जिला मंत्री रतन पूरी, नगर अध्यक्ष सुरेश कंसारा ने पूर्व विधायक अमृत परमार के निवास स्थान पहुंचकर विहिप हिंदू शंखनाद पाली के लिए आर्थिक सहयोग देने हेतु अमृत परमार एवं नरेन्द्र परमार को विहिप स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कुणाल संचेती, हितेंद्र परमार, मदन सिंह राजपुरोहित, मांगू सिंह चौहान उपस्थित रहे। नरेन्द्र परमार ने संगठन का आभार व्यक्त किया और कहा कि परमार परिवार संगठन के लिए तन मन धन से समर्पण के लिए अग्रसर है और रहेगा।

