
PALI SIROHI ONLINE
बाली। डा. भीमराव अंबेडकर नवयुवक मंडल बाली के तत्वाधान में 134 वी अंबेडकर जयंती का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ भीमराव अंबेडकर चौक पर आयोजन हुआ। मंडल की प्रकाश डांगी ने बताया कि कार्यक्रम मंडल संरक्षक अमृत परमार पूर्व विधायक अमृत परमार एवं अध्यक्ष जगदीश वर्मा,मंडल सदस्य नरेन्द्र परमार की उपस्थिति एवं मंडल के सदस्य बंधुओं के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक वृत बाली राजेश यादव रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संरक्षक अमृत परमार, थाना प्रभारी परबत सिंह, विहिप जिला अध्यक्ष वना राम चौधरी , सनातन धर्म अध्यक्ष अजयपाल जोधा,हरभजन बिरावत, स्नेहा दीदी , ओटाराम चौधरी रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को माला और दुपट्टा से सम्मानित कर किया गए। प्रतिभावान सदस्य बंधुओं को मुख्य अतिथि द्वारा माला एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश बारवा ने किया, मुख्य अतिथि द्वारा पत्रकार बंधुओं प्रकाश पालीवाल एवं ललित वैष्णव एवं मंडल के नवयुवकों का सम्मान किया गया। राजेश यादव ने युवाओं को बाबा साहब के मार्गदर्शन पर चलने का निवेदन किया।
नरेन्द्र परमार ने राष्ट्र के लिए बाबा साहब के किए गए कार्य एवं जीवन परिचय बताते हुए युवाओं का नशा मुक्त एवं रास्त एवं देश के लिए स्वयं के द्वारा समर्पण के लिए प्रेरित किया।बाली में महापुरुषों के स्मारक जिसमें महाराणा प्रताप जी, आंबेडकरजी, पृथ्वीराज चौहान, शिवाजी महाराज का समावेश है और अभी वीर दुर्गादास जी राठौड़ का स्मारक जल्द ही लगेगा जिसका कार्य जोर शोर से शुरू है। बाली की धरती महापुरुषों के स्मारकों की वंदनीय भूमि है। परमार ने कहा कि कार्यक्रम में 36 कौम के सदस्य उपस्थित होकर 1983 से बाली में समरसता का संदेश देते है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अंबेडकर नवयुवक मंडल के सदस्य बंधुओं का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में उदय सिंह राठौड़, न पा उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सोलंकी,भाजपा नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह राव विजयराज, जेरूप मेघवाल, मूलाराम गर्ग, शिवलाल मारू, मनीष टेलर, सुलेमान टांक,अमित देवगन, चंदू बिरावत, विक्रम मारू,वेना राम वर्मा, हकाराम पालीवाल, राम ललित वैष्णव, प्रवीण प्रजापत, विक्रम सिंह सोलंकी, नीरज गर्ग, मोहन मेघवाल, प्रशांत डांगी, ललित गर्मा उपस्थित रहे


