PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
उदयपुर में आज राज्यपाल हरीभाऊ बागडे से बाली के आदिवासी नेता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया, जनजाति विकास बोर्ड के पूर्व सदस्य आमलिया सरपंच प्रतिनिधि व आबू पिंडवाडा विधानसभा से प्रत्याशी रहे रतनलाल मीणा, नाडिया सरपंच प्रतिनिधि मदनलाल गरासिया, हंसा राम मोरी भरत गरासिया कोयलवाव ने मुलाकात कर आदिवासी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें खास तौर से बाली तहसील के अंदर TSP से वंछित 50% से अधिक आबादी जनजाति समुदाय की ग्राम पंचायत जैसे रामपुरा कुंडाल को TSP में सम्मिलित करने के साथ समस्त आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में 50% से अधिक आबादी वाले राजस्व गांव को भी TSP में सम्मिलित करने की मांग की
ज्ञापन में लिखा कि संपूर्ण आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की तहसील जैसे बाली गोगुंदा सायरा कोटडा आबूरोड पिंडवाड़ा सिरोही के अंदर दस्तावेज के अभाव एवं आर्थिक स्थिति के चलते जुग्गी झोपड़िया में वन विभाग की जमीन 2006 से पूर्व निवासरत वंचित लोगों को वन अधिनियम के तहत सर्वे करवाकर पट्टे दिलवाने की मांग की वही समस्त आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में कॉलेज खुलवाने तथा छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की
ज्ञापन में लिखा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के अंदर बोर्ड परीक्षा केंद्र आधिकादीक खुलवाने की मांग की जिससे शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ापन समुदाय को गति मिल सके वही आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र राजस्थान में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर राजस्थान सरकार से विकास एवं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाने तथा राज्य सरकार का अंश सभी क्षेत्र में मिल सके की मांग की
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता समय-समय पर आयोजित करने व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में विभिन्न कार्यालय में रिक्त पदों की नियुक्ति करने व पिछली प्रत्येक भर्ती प्रक्रिया में TSP कोटे को वंचित रखा था जिसकी पुनः भरपाई करने की मांग के साथ खासतौर से चिकित्सा विभाग में एएनएम भर्ती में भी महत्व दिया जाए की मांग की वन अधिकार कानून के तहत मिले पट्टो का सीमांकन एवं तरमीम कराया जाए जिससे बार-बार वन विभाग द्वारा पीड़ित को प्रताड़ित होने से बचाया जा सके साथ ही समस्त आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में सामुदायिक दावों के तहत पट्टे उपलब्ध करवाने व मूलभूत सुविधा के साथ विकास कार्यों को गति दिलाने की मांग की वही राजस्थान के समस्त आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में वन अधिकार कानून के तहत पट्टे मिलने के बावजूद भी मकान लाइट सिंचाई के लिए कुआं ट्यूबवेल नहीं कर पा रहे हैं जहां हमेशा वन विभाग द्वारा दखल बाजी की जाती है जिससे आदिवासियों का हक मारा जा रहा है इस पर भी कार्यवाही की मांग की राजस्थान में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में निम्न जनजाति जैसे भील मीणा गरासिया समुदाय निवासरत है जिनको सायरा गोगुंदा कोटड़ा की तर्ज पर पंचायत समिति बाली में भी पंचायत के कार्यों में शीधीनता प्रदान करवाई जाए जिससे विकास कार्य को गति मिल सकेगी
गौरतलब है कि राज्यपाल हरि भाऊ बागडे बांसवाड़ा में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की ओर से पांचवें राज्य स्तरीय जनजाति महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होने शुक्रवार को आए थे कार्यक्रम के बाद आज राज्यपाल जयपुर के लिए उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां बाली के आदिवासी नेताओं ने मुलाकात कर ज्ञापन दिया