PALI SIROHI ONLINE
शीर्षक 21वीं सदी के कौशल एक्टिविटी पर ब्लॉक स्तर पर विद्यार्थियों ने दिया प्रस्तुतीकरण
बाली कस्बे के पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाली ब्लॉक स्तरीय कला कौशल व प्रबल कार्यक्रम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह सांदूं की अध्यक्षता में आयोजित हुआ l कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह जी ने कहा की नई शिक्षा नीति में प्रमुख रूप से जीवन जीने, काम, कार्य ,रोजगार और विश्व के सतत विकास के लिए कला कौशल व प्रबलताओं पर जोर दिया जा रहा हैl तीन आयाम के 14 कौशलों पर विकसित भारत के लिए अच्छे नागरिक तैयार करने पर उद्देश्यों की पूर्ति के लिए युवाओं पर फोकस करने के लिए एक कार्यक्रम सशक्त माध्यम है l
ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में उच्च माध्यमिक विद्यालय से एक-एक छात्र व छात्र ने 21वीं सदी के कौशलों पर 14 भागों पर अपनी समझ चिंतन पर प्रस्तुतिकरण के तहत स्वजागरूकता, संप्रेषण, अंत व्यक्तित्व संबंध, समाचार, समालोचनात्मक चिंतन ,समस्या समाधान, रचनात्मक चिंतन, नेतृत्व कौशल, नागरिकता कौशल, नैतिक मूल्य, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता व जलवायु परिवर्तन सहित गतिविधियों के माध्यम से सशक्त बनने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं ने नए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लिए परिलाक्षित क्षमता मूलक समावेशी व बहुलतावादी समाज निर्माण में अपनी ओर से योगदान देकर अच्छे नागरिक बन सके इस पर विद्यार्थियों ने चिंतन में अपनी समझ को पेश कियाl
इसके साथ ही विद्यालय में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस को भी मनाया गया और राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय में श्री कृष्ण भोग व मेघा अध्यापक अभिभावक बैठक (PTM) का भी आयोजन किया गयाl विद्यालय द्वारा श्री कृष्णा भोज देने वाले भामाशाह श्रीमान पेमजी चौधरी मिठाई वाले का बहुमान किया गयाl
अभिभावकों ने अपने बालक बालिकाओं की शैक्षिक प्रगति और विकास के बारे में अध्यापकों के साथ चर्चा कीl
संदर्भ अधिकारी श्री अशोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना परमार एवं अन्य सहायक निर्णायकों के द्वारा विजेताओं का चयन किया गया विजेताओं एवं अन्य सभी भाग लेने वाली प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इस कार्यक्रम के दौरान मनसंचालन का कार्य श्रीमती प्रेरणा चौहान अध्यापिका द्वारा किया गयाl
