PALI SIROHI ONLINE
बाली गौडवाड आज माही बीज पर्व पर आईमाताजी मंन्दिरो में श्रद्धालुओं की भीड रही
बाली सीरवी समाज की जुनी बढेर मंन्दिर व नवी बढेर मंन्दिर में प्रातः महाआरती के साथ बड़े बुजुर्गो महानुभावों युवाओं माताओं बहनों ने माताजी को घी दुध,सुरमे नारियल फुल मालाओं एवं श्रद्धालुओं ने आईमाताजी कों ढोल बाजो जयकारों संग गादी चढ़ावा एवं मंगल गीत भजन कीर्तन कर समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी व जमादारी कानाराम काग एवं पंच गणों प्रमुख महानुभावों ने कहा कि आज का दिन माही बीज आईमाताजी द्वारा प्रथम दिवान गोयन्दसजी दीवान साहब को गदृदी पर राजतिलक किया था
।सो आज का दिन बाली गौडवाड, मारवाड़, राजस्थान, गुजरात, दक्षिणी भारत सहित पुरे भारत वर्ष में एवं विशेष रूप से मुख्य धाम बिलाड़ा धाम में पुरे भारत वर्ष से आईपंथ के अनुयायीयों का आना-जाना लगा रहता है आईमाताजी के दर्शन कर धर्म गुरु श्री माधवसिंह जी दिवान साहब का आशीर्वाद लेने की भारी संख्या में भीड़ रहती है। बाली आईमाताजी मंन्दिरो में समाज गणों पंच गणों प्रमुख महानुभावों युवाओं माताओं बहनों जनप्रतिनिधि गणों स्वजातिय महानुभावों ने दर्शन कर धोक लगाई। यह जानकारी सीरवी समाज के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी