PALI SIROHI ONLINE
बाली श्री आईमाताजी धर्म वेल रथ का विदाई समारोह बाली किलै चौक से धर्म वैल रथ कों सीरवी समाज द्वारा परम्परा अनुसार ढोल बाजो जयकारों संग धर्म वैल रथ बाली से बिलाड़ा धाम पहुंचेगा बड़ी बीज माही बीज पर मुख्य धाम बिलाड़ा विदाई समारोह में समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी व जमादारी कानाराम काग एवं समाज के पंच गणों प्रमुख महानुभावों बड़े बुजुर्गो युवाओं महिलाओं ने मंगल गीत फुल मालाओं से विदाई देकर धर्म वैल रथ कों बाली गौडवाड से बिलाड़ा धाम के लिए रवाना किया।
इस मौके पर समाज के कोटवाल, जमादारी एवं नगर पालिका पुर्व चेयरमैन जगाराम चौधरी, पुखराज परमार, तेजाराम गहलोत, पार्षद गोमाराम लचेटा जोधाराम लचेटा, चेनाराम हाम्बड, कृषि अधिकारी राजाराम चौधरी, रामलाल, मांगीलाल गहलोत, हेमाराम परमार, भंवर लाल देवडा, जसाराम चौधरी, नेनाराम सीरवी,दोलाराम मुलेवा भोलाराम राठौड़ चेनाराम सीरवी सहित बड़ी संख्या में सीरवी समाज के महानुभावों ने विदाई समारोह में भाग लिया। यह जानकारी सीरवी समाज के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।