PALI SIROHI ONLINE
बाली गौडवाड में श्री आईमाताजी धर्म वेल रथ का भव्य बंन्धावा स्वागत हुआ
सीरवी समाज द्वारा धर्म वैल रथ का राडावा बढेर से रवाना होकर बाली रंजन सराया पर सीरवी समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी व जमादारी कानाराम काग एवं समाज गणों द्वारा व टिकायत परिवार द्वारा बंधावा कार्यक्रम आयोजित किए एवं प्रमुख बाबा मण्डली के पुना बाबाजी, खेतबाबा, शंकर बाबा, और जेठाराम सोलंकी, रतन लाल, राजेन्द्र सिंह पंवार सहित बाबा मण्डली का भी फुल मालाओं से स्वागत किया धर्म वैल रंजन सराया से रवाना होकर आईजी चौक होते हुए श्री आईमाताजी मन्दिर प्रांगण में ठहराव कर महाआरती कर लगाई धोक। इस मौके पर समाज कोटवाल, जमादारी एवं पंचगणों धन्नाराम परमार,जसाराम गहलोत चेलाराम चौधरी, तेजाराम गहलोत हिम्मत मल हाम्बड,मुलाराम चौधरी नगरपालिका अध्यक्ष भरत चौधरी पुर्व चेयरमैन जगाराम चौधरी लखमाराम चुन्नीलाल चौधरी एवं गमनाराम मुलेवा नेनाराम सीरवी,भगाराम गहलोत पुखराज चौधरी भोलाराम कृषि अधिकारी राजाराम चौधरी, पार्षद गोमाराम रचेटा, भरत परमार एडवोकेट, घीसुलाल चौधरी, नेनाराम चौधरी मांगीलाल सीरवी, सुरेश कुमार,अमृत सीरवी पुजारी मागुमहाराज ने महाआरती कर लगाई धोक यह जानकारी सीरवी समाज सेवी एवं मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी 🙏🙏🚩🚩🚩🚩🚩

