PALI SIROHI ONLINE
रिपोर्टर प्रभु राम चौधरी बिजोवा
बाली आईमाताजी धर्म वैल रथ का बाली में करीब 5 दिन लगभग ठहराव रूकेगा रात्रि जागरण कथा साखी भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित होंगे
इस मौके पर ये भी थे मानाराम चौधरी, जगाराम सोलंकी, घीसुलाल चौधरी,जसाराम सोलंकी, धन्नाराम गहलोत, रामलाल चौधरी, चुन्नीलाल पकाराम, चेनाराम सीरवी,कुपाराम, जगाराम परमार, राजेन्द्र गहलोत, पुनाराम, गोमाराम चौधरी, दुदाराम काग,खीमाराम सीरवी, वरदाराम सिन्दडा भगाराम परमार,दोलाराम मुलेवा, सहित बड़ी संख्या में सीरवी समाज के एवं स्वजातिय महानुभावों डुंगरसिह राजपुरोहित जयन्तीलाल जैन, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। यह जानकारी सीरवी समाज सेवी एवं मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।🙏🙏
