
PALI SIROHI ONLINE
बाली में आचार्य गुरुदेव विजय रत्न सुरीश्वरजी मा सा आदि थाणा का नगर प्रवेश श्री ओसवाल जैन संघ बाली के तत्वाधान में हुआ। नगर प्रवेश जैन दादावाड़ी सेसली रोड से बैंड बाजे एवं सोमैया के साथ हुआ। बाली नगर में भ्रमण के साथ आराधना भवन पहुंचे। जहां गुरुदेव ने मांगलिक के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। प्रवेश में संघ अध्यक्ष बाबूलाल मण्डलेशा, उपाध्यक्ष किरण चोपड़ा, सचिव कांतिलाल कितावत, श्री बाली जैन मित्र मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र परमार, जयंतीलाल गेमावत, बस्तीमल मेहता, सज्जन रांका, भरत कोठारी,मदन कितावत,श्रीपाल बाफना, रणजीत राठौड़, रमेश भंडारी, उत्तम पुनमिया, अशोक पुनमिया,विमल परमार, राकेश मुनोयत, चेतन मनोयत एवं संघ के सदस्य एवं माताओं बहनों की उपस्थिति रही


