PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-बलाना में दो भाइयों के बीच झगड़े में एक घायल
तखतगढ 8 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ थाना क्षेत्र के बलाना गुड़िया गांव में शुक्रवार देर शाम को एक ही परिवार में भाई-भाई के बीच गली क्लोज करते हुए विवाद मे एक के गंभीर चोट लगने से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस पायलट हंसराज मीणा एवं ईएमटी गणेश दास तुरंत मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल को राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचा। ईमटी गणेश दास ने बताया दो भाइयों के आपसी झगड़े में रमेश कुमार पुत्र जलाराम मेघवाल निवासी गुड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल को राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचा।