
pali sirohi online
सिद्ध संत ब्रह्मलीन बाबा भेरुपुरी जी के आश्रम में रुद्राभिषेक एवं सत्संग आयोजित
जोधपुर 20 जुलाई /जोधपुर जिले के लुणावास गांव के पास परिहारों की ढ़ाणी स्थित अति-प्राचीन चमत्कारिक तपो-भूमि में तपो-मूर्ति ब्रह्मलीन बाबा श्री भैरुपुरी जी के आश्रम के महंत श्री आशुपुरी भारती के सानिध्य में श्री राम मण्ड़ल के तत्वावधान में हर वर्ष की भाँति इस बार श्रावण मास में रविवार को महारुद्राभिषेक विजया प्रेमी एवं शिव भक्तों द्वारा द्वारा भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया
गणेश, गुरू महिमा के कर्णप्रिय भजन पेश किए गए ततपश्चात् इस पावन अवसर पर ख्यात नाम भजन गायक महेन्द्र सिंह सोढा, लूनाराम, महेश देवड़ा,किशोर गोस्वामी , महेश सेन, ,शिवजी झालामण्ड, रामकुमार दवे, कमल किशोर शर्मा, बाबू भाई जोधपुरी, व अन्यों भजन गायको द्वारा भजनों की सलिला प्रवाहित की. आरती होगी और प्रसादी का आयोजन होगा ।
आश्रम के गादीपति महंत आशुपुरी भारती ने बताया कि 200 वर्ष पुराने आश्रम में ब्रह्मलीन तपो-मूर्ति बाबा भैरुपुरी महाराज की जीवित समाधि हैँ तथा गुरूजी की कृपा व आशीर्वाद से हजारों श्रधांलुओं के मन वांछित काम हुए हैं.
प्रवक्ता राजू दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम महारुद्राभिषेक से हुई, पहले पंडित ओमजी ओझा के आचार्यतत्त्व में वेद मंत्रो एवं. पचामृत से गणेश पूजन, महारुद्राभिषेक , आरती की गईं. *भजन की बही सरिता* श्री राम मण्ड़ल के अध्यक्ष रामानुज बोहरा व मुकेश बोराणा की देख-रेख में हुआ।
कार्यक्रम में विषेश रुप में श्री प्रत्यक्ष बालाजी महाराज के पुजारी pगोपी किशन वैष्णव व लोकेश वैष्णव उपस्थित रहें । गणेश मंदिर रातानाडा के पुजारी सुरेश अबोटी किरण राजपुरोहित, राजू भाई दाधीच, पवन शर्मा,लूनाराम, नाथजी,महेंद्र सोढा, महेश सेन, महेश, किशोर गोस्वामी, कैलाश शर्मा, ओमजी दवे, भजनलाल, नटवर, सोहनलाल वैष्णव, कैलाश सिँह,हीरालाल,,कालूजी
भरत, भरत अग्रवाल, भवानी सिँह, नंदूजी जोशी, बीजू भाई, आदि मौजूद रहें.