PALI SIROHI ONLINE
रा उ मा विद्यालय बागोल देसूरी में 78 वा स्वतंत्रता दिवस 2024 पर छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति और राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं
रा उ मा वि बागोल देसूरी में कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुकेश जोशी ने बताया कि आज 15 अगस्त 2024 के दिन 78बाँ स्वतन्त्रता दिवस को समस्त छात्र-छात्राओं,समस्त ग्रामवासियों ,देशभक्तों द्वारा हर्षउल्लास से मनाया गया ।
और तिरंगा रैली,झंडारोहण कार्यक्रम , संविधान एवं मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति भाषण , देशभक्ति गीत और राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जिसमें बालिकाओं की शिक्षा के प्रति जागरूकता ,देशभक्ति गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गयी । एवं स्थानीय विद्यालय की 10 वी , 12 वी की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। जिसमें स्थानीय विद्यालय के 10 वी कक्षा के छात्र प्रवीण जाट को राजस्थान बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान , उपखंड स्तर पर चतुर्थ स्थान आने पर स्कूली स्तर पर चाँदी सिक्का और पुरस्कृत किया गया । और 12 वी विज्ञान संकाय (SCIENCE ) के छात्र अर्जुन को कक्षा में प्रथम आने पर और 12 वी कला संकाय (ARTS) में पूजा परमार को कक्षा में प्रथम आने पर चाँदी का सिक्का और पुरस्कृत किया गया ।
राष्ट्रीय पर्व के मौके पर समस्त ग्रामवासी, सरपंच अमकी देवी विशिष्ट अतिथि नरपत सिंह , मुख्यअतिथि सेठ अमरचंद , थानेदार प्रेमसिंह , हरीश टेलर ,भँवर सिंह, हिम्मत जाट, नाथूसिंह, चुन्नीलाल इत्यादि एवं स्टाफ़गण गणपतसिंह,गायत्री चौधरी, पूनम कुमारी,राजकंवर , प्रेमवीर सिंह, सतीश कुमार , प्रवीण कुमार ,जलसिंह, उमेशचंद मीना, कुंपाराम जाट ,धन्नाराम, पारस मालवीय , ओमप्रकाश, मुकेश कटारिया,दिलीप , मनोज, राहुल,दीपेंद्र सिंह ,अरविंद सिंह एवं समस्त छात्र-छात्रएं उपस्थित रहे।
संवाददाता प्रकाश परमार