PALI SIROHI ONLINE
ग्राम पंचायत बडोद में भामाशाह द्वारा नवनिर्मित गार्डन का लोकार्पण — गोस्वामी पर्यावरण प्रेमी सरपंच गोस्वामी के प्रयासों से उपखंड कि पहली हरित गार्डन पंचायत का ऐहसास
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। उपखंड की ग्राम पंचायत बडोद सरपंच गोविंदपुरी गोस्वामी के अथक प्रयासों से हरित पंचायत का एहसास ग्राम पंचायत बड़ोद में नवनिर्मित गार्डन को देखकर हो रहा है । पर्यावरण प्रेमी सरपंच गोविंदपुरी गोस्वामी ने बताया कि श्री आईजी उद्यान ग्राम पंचायत बड़ोद में स्व. भीकाराम पुत्र स्व. गेनाराम कांग सिरवी निवासी बड़ोद की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी हंजाबाई पुत्र पुत्रवधू सपाराम -कमला पौत्र महेंद्र पौत्री रिंकू कविता रेखा द्वारा आईजी उधान का निर्माण करवा कर ग्राम पंचायत बड़ोद को सुप्रीम भेंट किया है। धनतेरस के शुभ अवसर पर सरपंच गोविंदपुरी गोस्वामी की अध्यक्षता एवं भामाशाह सपाराम पुत्र स्व.भीखाराम सिरवी बडौद के सानिध्य में समारोह आयोजित कर पिताजी की पुण्य स्मृति में आईजी उधान का निर्माण करवा कर आई माता की मूर्ति स्थापना कर ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों सुपर्द किया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए सरपंच गोस्वामी ने कहा कि जिस गांव में विकास के लिए भामाशाह आगे आते हैं उसे गांव में विकास की कोई कमी नहीं रहती मेरे कार्यकाल में मुझे भामाशाहों का विकास में बहुत सहयोग मिला है मैं समस्त भामाशाहों को बारंबार वंदन करता हूं साथ ही इनके सहयोग को सदैव याद करता रहूंगा। देसूरी उपखंड में एकमात्र पंचायत भवन है जहां पर शानदार गार्डन देखने को मिल रहा है यह भामाशाहों की देन है।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी जगदीश कुमार बाफना भामाशाह सिरवी परिवार सहित गणमान्य व्यक्ति जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
मूर्ति स्थापित पूजा अर्चना कर हुआ लोकार्पण
गार्डन में शानदार लोकेशन में आई माता की मूर्ति स्थापित की गई उसी के साथ पूजा अर्चना करते हुए लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। संपूर्ण गार्डन में हरी घास लगाई गई है वही चारों तरफ शानदार छायादार एवं फुलदार पौधे लगाए गए हैं गार्डन में शानदार पानी की व्यवस्था की गई है वही बच्चों के लिए बैठने की व्यवस्था झुले व खेलने के साधन लगाए गए हैं।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे