PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर शहर से लापता हुए युवक का शव शिव देवका गांव में घनी झाड़ियों में लटका हुआ मिला। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड को बुलाया गया। मौके से सबूत जुटाए हैं। चार दिन पहले परिजनों ने कोतवाली थाने में युवक की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी।
पुलिस के अनुसार माधासर भूरटिया हाल इंदिरा कॉलोनी बाड़मेर निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र स्वरूपसिंह चार दिन पहले कोतवाली थाना इलाके से गायब हो गया था। इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस और उसके परिजन ढूंढ रहे थे। वहीं, बहनें घर पर भाई को राखी बांधने का इंतजार कर रही थी। रक्षाबंधन की देर शाम को पुलिस को उसका शव देवका के पास झाड़ियों में पेड़ से लटका मिला। युवक का जबड़े व पांव पर गंभीर घाव के निशान हैं। इसके अलावा मौके पर गाड़ियों के निशान भी मिले हैं।
शिव पुलिस ने एफएसएल टीम, डॉग क्वायाड को बुलाया। घटना स्थाल का निरीक्षण कर पुलिस सबूत जुटा रही है। मौके पर एसपी नरेंद्र सिह मीना, एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी संदीप मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लिया गया। इधर, परिजनों ने युवक का किडनैप करने के बाद मर्डर करने का आरोप लगाया है।
शिव थानाधिकारी सुमरे सिंह ने बताया- नरेंद्र सिंह पुत्र स्वरूपसिंह रावणा राजपूत निवासी माधासर भुरटिया हाल निवासी इंदिरा कॉलोनी बाड़मेर 4 दिन पहले बाड़मेर से गायब हो गया था। कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। इसके बाद अब युवक का शव शिव इलाके में देवका के पास झाड़ियों में लटका हुआ मिला है। जांच-पड़ताल की जा रही है। शव हाईवे से करीब आधा किलोमीटर दूर मिला है।
घर पर बहनें कर रही थी राखी बांधने का इंतजार चार दिन से लापता युवक का उसकी बहनें घर पर राखी बांधने के लिए इंतजार कर रही थी। मृतक की तीन बहनें है। जिसमें दो की शादी हो गई है। दोनों बहनें ससुराल से भाई को राखी बांधने के लिए पहुंची थी। लेकिन रक्षाबंधन का पूरा दिन निकलने के बाद रात को शव मिलने से उनकी राखी बांधने की उम्मीद भी टूट गई।