PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर में घर से दो बाइकों पर खेत पर जाने के लिए निकला परिवार हादसे का शिकार हो गया। हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर घायल हो गए। दोनों बाइकों पर एक ही परिवार के 4 बच्चों समेत 8 लोग थे। रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक रोड पर आई तो दोनों बाइक उससे जा टकराई।
घटना बाड़मेर जिले के चौहटन थाना इलाके के चौहटन-रामसर रोड खारिया तला गांव की है। गंभीर घायल बच्चे व अन्य को बाड़मेर रेफर किया गया है। दूसरी बाइक पर सवार महिला बेहोश हो गई। उसका चौहटन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची
घायल हरपालिया निवासी गुल्ली देवी ने बताया- गुरुवार को हरपालिया गांव से खेत पर जाने के लिए दो बाइक पर हम लोग निकले। एक बाइक पर पति रामजीराम के साथ मैं, बेटा किरण (2) और भरत (5) पुत्र रमेश थे।
दूसरी बाइक पर श्रवण (30) पुत्र पताराम निवासी चिचड़ासर, बेटा राहुल (10), पोपत (20) पुत्र शंकरलाल, हितेश (3) पुत्र श्रवण निवासी हरपालिया थे। हम सभी लोग गांव से चौहटन-रामसर रोड से झाफली गांव जा रहे थे।
रास्ते में अचानक ट्रैक्टर रोड पर आ जाने से दोनों बाइक उससे टकरा गई। इससे श्रवण की मौत पर ही मौत हो गई। वहीं दो बच्चे सहित चार जने घायल हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों ने सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया।
हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं पोपत और हितेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर कर दिया गया है। श्रवण और राहुल के शव चौहटन हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाए गए।
चौहटन थाने के एएसआई बिंजराज सिंह ने बताया- सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार दो जनों की मौत हुई है। वहीं दो जने घायल हुए हैं। जिनका प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर कर दिया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
2 दिन पहले आए थे हरपालिया
मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार के सभी सदस्य झाफली गांव में खेती बाड़ी करते हैं। दो दिन पहले ही अपने गांव सामाजिक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आए थे। गुरुवार को वापस झाफली गांव जा रहे थे। बीच रास्ते में हादसा होगया।