PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-खेत में बकरियां चराते समय एक 45 साल के व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। व्यक्ति को बाहर निकालकर हॉस्पिटल लेकर आए, वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक का शव हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में है। घटना बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना के जालीपा नाडी की है।
पुलिस के अनुसार बाड़मेर मगरा गांव निवासी कंवराज सिंह (45) पुत्र उतम सिह मंगलवार को दोपहर के समय जालीपा नाडी के पास में बकरियां चरा रहे थे। इस दौरान बकरियां को पानी पिलाने के बाद नहाने के लिए खुद पानी में उतर गया। पानी ज्यादा होने के कारण डूब गया। पास में बने मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने डूबते व्यक्ति को देख कर आसपास के लोगों को बुलाया। जानकारी मिलने पर सिविल डिफेंस और पुलिस पहुंची। सिविल डिफेंस की टीम ने डूब व्यक्ति को बाहर निकाला। बाड़मेर मेडिकल के हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाड़मेर ग्रामीण थाने के एएसआई ज्ञान सिंह ने बताया- तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।