PALI SIROHI ONLINE
जसोल (बाड़मेर)। अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों जने सिले हुए कपड़े देकर वापिस घर लौट रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर इन्हें परिजनों को सुर्पुद किए। मंगलवार सुबह इस घटना के समाचार सुन लोगों ने दु:ख जताया।
जसोल थाना हैड कांस्टेबल तनसिंह ने बताया की बालोतरा निवासी निवासी धर्माराम (36) पुत्र करनाराम व दिलीप (30) पुत्र हीरालाल, दोनों ही टेलरिंग का काम करते थे। सोमवार रात दांखा गांव में एक ग्राहक को सिले हुए कपड़े देकर बाइक से वापिस घर लौट रहे थे। इस दौरान रात करीब 11.30 बजे आसाड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी।
इससे यह गंभीर घायल हुए। सूचना पर एंबुलेंस, जसोल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल युवकों को बालोतरा के जिला अस्पताल पहुंचाया। जांच बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। मंगलवार को मृतकों का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंपे। जसोल पुलिस घटना स्थल सहित आसपास जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
