PALI SIROHI ONLINE
बाडमेर-बाड़मेर में लूणी नदी ओवरब्रिज पर एक बाइक से टकराने के बाद स्कॉर्पियो का बैलेंस बिगड़ गया और वह बेकाबू होकर ओवरब्रिज से करीब 30-40 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में स्कॉर्पियो और बाइक सवार समेत कुल 4 जने घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने घायलों को गुड़ामालानी अस्पताल पहुंचाया, जहां से सांचौर रेफर कर दिया गया। घटना गुड़ामालानी इलाके में अजा का फांटा के पास लूणी नदी पर बने ओवरब्रिज पर आज सुबह करीब 10 बजे हुई।
पुलिस के अनुसार- स्कॉर्पियो सवार दो महिला समेत 3 जने अजा का फांटा से गुड़ामालानी की तरफ आ रहे थे। लूणी नदी पर बने ओवरब्रिज पर सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इससे स्कार्पियो बेकाबू होकर पलटी खाते हुए पुल से नीचे गिर गई।
हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी पूरी तरह से पिचक गई। वहीं बाइक सवार युवक की हेलमेट पहने होने से जान बच गई, लेकिन गंभीर घायल हो गया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने गुड़ामालानी हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद मोहन, जसीदेवी, पप्पूदेवी और रतनाराम निवासी भाखरपुरा को सांचौर रेफर कर दिया गया।
सूचना पर गुड़ामालानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। वहीं क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
गुड़ामालानी थाने के एसआई जयकिशन ने बताया- हादसे में स्कॉर्पियो सवार 3 और बाइक सवार एक युवक समेत चार जने घायल हुए हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर किया है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है