PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
बाड़मेर। लोकसभा चुनाव के बाद शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी को दी गई अतिरिक्त सुरक्षा हटा दी गई है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद राज्य सरकार ने अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई थी। पुलिस ने विधायक भाटी के सुरक्षा में दो पीएसओ लगाए थे, लेकिन अब अतिरिक्त सुरक्षा हटा दी है।
गोरतलब है कि वर्तमान में राजस्थान विधानसभा के bjp विधायको में सर्वाधिक चर्चित पाली जिले के बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत बने हुए है बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह की खबर वायरल करने वाली पाली सिरोही ऑनलाइन पर कही तरह के आरोप पुष्पेंद्र सिंह विरोधी लगा रहे, वर्तमान में एक नेता 20 लाख फॉलोवर वाली साइट को खरीद मालिक बनने की कोशिश में लगा है पर….
शिव विधायक पिछले दिनों शिव विधानसभा में सोलर कंपनियों के खिलाफ ग्रामीणों के साथ आंदोलन कर रहे थे। इसके चलते शिव थाने में रविन्द्रसिंह भाटी के खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज हुआ है। ऐसे में अचानक अतिरिक्त सुरक्षा हटाने का मामला भी चर्चा में आ गया है। इस संबंध में एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि कुछ दिन पहले पीएसओ हटाया है जो अतिरिक्त दिया गया था।
यह दबाव की राजनीति
जनता ने मत देकर विधायक बनाया है, उनके लिए काम कर रहा हूं। जनता के बीच रहकर आगे भी काम करता रहूंगा। मेरा जीवन भी जनता के लिए समर्पित है। पहले मुकदमा अब सुरक्षा हटाना, यह दबाव की राजनीति है। मेरे लिए जनता ही सर्वोपरी है।

