
PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-रात में घर में घुसे युवक को पकड़कर लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में बाड़मेर जिले की रामसर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से घटना में शामिल अन्य आरोपियों को लेकर पूछताछ कर रही है। मामला बुधवार रात का है।
यह था मामला
6 बेटे-बेटियों का पिता एक विधवा महिला से मिलने के लिए रात में उसके घर चला गया। महिला के दो भतीजों को यह नागवार गुजरा। वे लाठी लेकर पीछे-पीछे पहुंच गए और व्यक्ति को दबोच लिया। इसके बाद महिला के घर के सामने ही उसे लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला।
घटना बाड़मेर जिले के रामसर थाना इलाके फोजाणियों की ढाणी गांव में बुधवार रात हुई। रात में मौके पर पहुंची रामसर पुलिस ने शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। मामले में महिला के दोनों भतीजों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने मृतक की मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों का सुपुर्द कर दिया।
टीमें बनाकर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एएएसपी जसाराम बोस ने बताया- रामसर थानाधिकारी अजीत सिह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाई गई। टीमों ने आरोपी धनाराम पुत्र तेजाराम और उसके संगे भाई चेलाराम को डिटेन किया।
पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से वारदात में शामिल अन्य लोगों को लेकर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में एएसआई गिरधारीलाल, कॉन्स्टेबल अचलाराम, जोगेंद्र, पपू कुमार, महिला कॉन्स्टेबल लीला शामिल रही।


