PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर में पुलिस की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है- होटल के आगे सो रहे एक युवक के पास पुलिसकर्मी आता है। उसके साथ मारपीट करते हुए बाल पकड़कर घसीट कर ले जाता है। मामला बाड़मेर जिले के धनाऊ थाना इलाके का है। एएसआई ने मारपीट 14 अगस्त रात करीब 12.30 बजे की थी। शनिवार को वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इधर युवक के परिजनों और गांव के लोगों ने धनाऊ थाने के बाहर धरना दे दिया। डीएसपी कृतिका यादव के मौके पर पहुंचकर लोगों से वार्ता की। एएसआई को लाइन हाजिर करने के बाद लोग माने और धरना समाप्त किया।
पीड़ित का भाई सता खान ने बताया- मेरा भाई सतार खान धनाऊ कस्बे में मक्की का गाड़ा लगाता है। 14 अगस्त की रात को गुजरात से माल बस में धनाऊ आ रहा था। बीच रास्ते में बस खराब हो जाने से बस लेट हो गई।
भाई वहीं होटल पर खाना खाकर होटल के बाहर चारपाई पर सो गया। करीब 12 बजकर 37 मिनट पर धनाऊ थाने के एएसआई लाखाराम आया। भाई के साथ बदतमीज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। उसके बाल खींचे ओर घसीटे हुए ले गया। होटल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में वो सारी घटना कैद हो गई।
पीड़ित सतार खान का कहना है- पुलिसकर्मियों ने मेरे साथ सहित दो तीन लोगों के साथ भी मारपीट की। हम लोग अभी धनाऊ थाने जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर बाड़मेर एसपी से भी मिलेंगे। शनिवार को वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस के अधिकारी हरकत में आए। वीडियो करीब एक मिनट और चार मिनट का है।
शनिवार को वीडियो आने के बाद लोगों ने धनाऊ थाने के बाहर लोगों ने धरना दे दिया। एएसआई को लाइन हाजिर और उच्चाधिकारियों से जांच करवाने की मांग करने लगे। जानकारी मिलने पर चौहटन डीएसपी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों से वार्ता की। एसपी नरेंद्र सिह मीना ने एएसआई को लाइन हाजिर करने के बाद परिजन व लोग माने।
डीएसपी कृतिका यादव ने बताया- वीडियो आज ही हमारे संज्ञान में आया है। वीडियो धनाऊ थाना के एएसआई लाखाराम है। रात के गश्त के दौरान का वीडियो है। पूरे घटनाक्रम की जांच करवा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक की ओर से एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
वीडियो