PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर -पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर स्टांप वेंडर पति के मर्डर के लिए 5 लाख रुपए की सुपारी किलर को दी। सुपारी लेने के बाद बदमाशों ने गाड़ी से टक्कर मारी, जिससे वो उछलकर गाय पर गिरा। हालांकि इस दौरान उसकी जान बच गई। दूसरी बार मर्डर करने की प्लानिंग से पहले ही बालोतरा जिले की जसोल पुलिस ने सुपारी किलर, पत्नी और उसके प्रेमी सहित 5 जनों को गिरफ्तार किया है।
बालोतरा डीएसपी ने बताया कि पत्नी ने पति को मारने के लिए अपने गहने बेचकर रुपए इकट्ठे किए थे। उसने प्रेमी के दोस्त को सुपारी दी। हालांकि किलर ने मर्डर के लिए 10 लाख रुपए की डिमांड की, जिस पर 5 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। मामले में 2 लाख रुपए बतौर एडंवास और शेष मर्डर के बाद एक मुश्त देना तय हुआ।
बालोतरा डीएसपी ने बताया- प्रेमी हनुमानपुरी पुत्र भोपालपुरी निवासी मालिया का वास उम्मेदपुरा बालोतरा, सुपारी किलर अरविंद उर्फ देवा पुत्र अशोक कुमार निवासी हरिजन बसती जसोल, सुरेश कुमार पुत्र राणाराम निवासी अमरपुरा जसोल, अशोक कुमार पुत्र तगाराम निवासी भीलों का गोल मालपुरा आरजीटी हाल अमरपुरा जसोल, कोतल पत्नी सुरेश पुरी निवासी सोलंकियों का वास सिवाना को गिरफ्तार किया है। इनसे फिलहाल पूछताछ जारी है। कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल गोमाराम, कांस्टेबल गणेश, धर्मेद्र कुमार, धन्नाराम, नारायण, मुकेश, जसोल थाने के एएसआई प्रेम कुमार, कांस्टेबल अशोक कुमार, मांगीलाल, प्रकाश, नंदसिंह, जीतराम, सुखेदव शामिल रहे।
बालोतरा स्पेशल टीम को मिली थी सूचना
बालोतरा जिले की स्पेशल टीम को 9 सितंबर को सूचना मिली थी कि सिवाना निवासी सुरेश पुरी का मर्डर करने को लेकर उसकी पत्नी कोमल ने अपनी प्रेमी हनुमानपुरी के साथ मिलकर प्लानिंग बनाई। पत्नी कोमल व प्रेमी के बीच रोड़ा बने पति को हटाने के लिए सुपारी किलर को 5 लाख रुपए की सुपारी दी। सुपारी किलर किसी भी वक्त सुरेश पुरी का मर्डर कर सकता है। जो जसोल फांटे के पास इकट्ठे हुए है।
घेराबंदी कर सुपारी किलर और उसके साथियों को दबोचा
सूचना के आधार पर स्पेशल टीम व जसोल थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता ने जसोल फांओ के पास बबुल की झाड़ियों में पहुंचकर घेराबंदी कर सर्च आपरेशन चलाया। सुरेशपुरी का मर्डर करने की साजिश रचने वाले हनुमानपुरी एवं उसके सहयोगी सुपारी किलर अरविंद उर्फ, देवा, सुरेश कुमार व अशोक कुमार को डिटेन किया।
पत्नी ने प्रेमी से मिलकर दी मारने की सुपारी
पुलिस टीम ने साजिशकर्ता हनुमानपुरी व उसकी प्रेमिका कोतल सहित उसके सहयोगी सुपारी किलर अरविंद उर्फ देवा, सुरेश कुमार व अशोक कुमार से सबूतों के आधार पर की पूछताछ की। जिसमें सामने आया कि महिला कोमल अपने प्रेमी हनुमानपुरी से लव अफेयर चल रहा था। उसके साथ जिंदगी जीने के लिए अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर प्लानिंग बनाई।
हादसे का रूप देकर मर्डर की प्लानिंग, 2 लाख एडंवास दिए
आरोपियों ने बताया कि 5 लाख रुपए में दुर्घटना का रूप देकर सुरेश पुरी का मर्डर करना था। जिस पर 2 लाख रुपए एडंवास और शेष मर्डर के बाद एक मुश्त देना तय हुआ। जिस पर सुपारी किलरों ने सुरेशपुरी के घर व आने-जाने के रास्तों की रैकी की गई। पूछताछ में सामने आया कि 25 अगस्त को कोमल अपने पति को घरेलू सामान लेने के लिए बाइक से बालोतरा लेकर आई। बाद खरीददारी कर घर लौटने वक्त प्लानिंग के अनुसार बारिश का बहाना बनाकर खुद बस में बैठकर अपने पति को बाइक से रवाना किया। यह जानकारी कोमल ने अपने प्रेमी को हनुमान को दे दी।
टवेरा गाड़ी से बाइक को मारी टक्कर, लेकिन बच गया
प्लानिंग के तहत सुपारी किलरों ने सुरेश पुरी की बाइक पर जाते हुए पीछा किया। गांव आसोतरा में ब्रह्माजी मंदिर के पास एकांत जगह देखकर मौका पाकर बाइक को पीछे से टवेरा गाड़ी से टक्कर मारी, इससे सुरेशपुरी उछलकर गाय के ऊपर गिर जाने से सुरेश पुरी के सिर पर मामूली चोटें आई। तब सुपारी किलर वहां से भाग गए।
लगातार रैकी रखकर रख रहे नजर
नाकाम कोशिश होने के बाद सुरेशपुरी के घर व आने जाने के रास्तों पर लगातार रैकी कर रहे थे। कल 9 सितंबर को जसोल फांटा के पास सुरेशपुरी की मर्डर करने के लिए दोबारा साजिश व प्लानिंग की गई। वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने मर्डर की प्लानिंग को नाकाम करते हुए सुपारी किलर और प्रेमी सहित पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया।