PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर। बाड़मेर जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर सेड़वा पंचायत समिति में स्थित गुल्ले की बेरी का ग्राम पंचायत भवन इन दिनों चर्चाओं का विषय बना हुआ है। पंचायत भवन को दो करोड़ की लागत से महलनुमा बनाया गया है। इसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। भवन को बाहर से देखने पर किसी महल से कम नहीं लग रहा है।
इंटीरियर पूरा कॉर्पोरेट ऑफिस की तरह है। यहां एयर कूलिंग, कॉन्फ्रेंस हॉल, रेस्ट एरिया सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। इस भवन के निर्माण में अधिकांश खर्चा सरपंच ने खुद ही किया है। गुल्ले की बेरी ग्राम पंचायत पूर्व में शोभाला ग्राम पंचायत की हिस्सा थी। पंचायती राज लागू होने के बाद शोभाला ग्राम पंचायत में एक ही परिवार की सरपंचाई रही। यहां के लोगों ने हमेशा एक ही परिवार को अपना मुखिया चुना।
परिसीमन होने के बाद गुल्ले की बेरी अलग ग्राम पंचायत बनी तो यहां पर भी इसी परिवार के पास सरपंचाई रही। वर्तमान सरपंच जीयों देवी ने बताया कि हमारे परिवार का हमेशा गांव के लोगों ने साथ दिया। इसलिए हम सब ने मिलकर निर्णय लिया कि ग्राम पंचायत का भवन आलीशान बनाना है। इसके लिए करीब 70 लाख का बजट सरकारी तथा शेष 1.30 करोड़ से अधिक रुपए हमने खर्च कर यह भवन बनाया है।
गुल्ले की बेरी ग्राम पंचायत भवन के निर्माण के लिए जोधपुरी पत्थर पर बारीक नक्काशी का काम किया गया है। आगे बड़ा गार्डन तैयार किया जा रहा है। गार्डन में खूबसूरत फाउंटेन फव्वारे लगाए जा रहे हैं। अंदर से पूरी बिल्डिंग में एयर कूलिंग सिस्टम लगाया गया है।
ग्रामीणों के बैठने के लिए वेटिंग रूम से लेकर सभी कार्यालयों में सोफे लगाए गए हैं। सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के साथ मीटिंग हॉल किसी कॉर्पोरेट ऑफिस की तर्ज पर बनाए गए हैं। तीन मंजिला इस इमारत में ग्रामीणों के पीने के लिए फिल्टर पानी से लेकर अल्पाहार की व्यवस्था भी है।
“ग्रामीणों ने इतने साल तक हमारे परिवार पर भरोसा कर गांव का मुखिया बनाते आए हैं। सड़कें, टांके, आवास को घर घर जाकर कोई नहीं देखता। ऐसे में पंचायत भवन बनाया है ताकि आने वाली पीढ़ियों और लोग उनके कार्यकाल को याद रख सकें।”