PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर। अगस्त माह में पाकिस्तानी युवक बॉर्डर को क्रॉस कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था। वह 2 माह से बाड़मेर पुलिस की हिरासत में है। पूछताछ के बाद युवक को वापस सरहद पार भेजने का प्रयास किया गया, लेकिन पाक रेंजर्स ने पाकिस्तानी युवक को वापस लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसे में युवक को बाड़मेर जिले के बाखासर थाना पुलिस की निगरानी में रखा गया है।
इस तरह भारतीय सीमा में दाखिल हुआ पाकिस्तानी युवक
घटना 24 अगस्त की रात की है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत का एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पाकिस्तान के खरोड़ा गांव आया था। इस दौरान प्रेमिका के परिजनों ने युवक को देख लिया, जिसके बाद डरकर युवक सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर गया। जहां ग्रामीणों की मदद से बीएसएफ और बाड़मेर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद बीएसएफ समेत सुरक्षा एजेंसियों ने युवक से पूछताछ की, पूछताछ में युवक ने अपना नाम जगसी कोली (21) निवासी अकाली खरोड़ा थारपारकर पाकिस्तान बताया, तलाशी में युवक के पास दो सिम सहित एक मोबाइल और एक डायरी मिली।
पुलिस को मजबूरन रखनी पड़ रही निगरानी
पूछताछ के बाद बीएसएफ ने युवक को बाड़मेर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक के पास कुछ भी संदिग्ध न होने के कारण उसे वापस पाकिस्तान लौटना था। लेकिन पाकिस्तान रेंजर्स ने उसकी वापसी में कोई रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में युवक दो महीने से अधिक समय से बाखासर थाने की निगरानी में है। ऐसे में मजबूरन बाखासर थाने को चौबीस घंटे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर युवक पर निगरानी रखनी पड़ रही है।
*बाली विधायक राणावत के निवास पर ऐतिहासिक हुआ दीपावली महोत्सव, देखे विभिन्न वायरल VIDEO*
बाली विधायक राणावत के निवास पर ऐतिहासिक हुआ दीपावली महोत्सव, देखे विभिन्न वायरल VIDEO
*बाली विधानसभा के कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा के निवास पर भी दीपावली महोत्सव की धूम रही*
बाली विधानसभा के कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा के निवास पर भी दीपावली महोत्सव की धूम रही
ये भी पढ़े
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
ये भी पढ़े
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे