PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर में साइकिल पर नीट कोचिंग क्लास जा रहे 17 साल के स्टूडेंट्स को बोलेरो कैंपर ने कुचल दिया। इसके बाद बाइक और जीप को टक्कर मारकर मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। इससे साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना बाड़मेर शहर हाईवे सर्विस रोड बालाजी हॉस्पिटल के पास सुबह की है। जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। बोलेरो कैंपर गाड़ी की तलाश की जा रही है। फिलहाल स्टूडेंट के शव को हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाया है।
पुलिस के अनुसार कवास, अनाणियों की ढाणी गांव हाल बाड़मेर शहर निवासी पंकज (17) पुत्र मोटाराम शुक्रवार को सुबह घर से साइकिल पर कोचिंग क्लास जा रहा था। कस्टम क्वार्टर के पास की गली से सर्विस रोड पर आ रहा था।
इस दौरान सिणधरी सर्किल से आ रही बोलेरो कैंपर ने साइकिल को टक्कर मार दी। स्टूडेंट को कुचल दिया। कैंपर गाड़ी ने फिर बाइक के ऊपर से निकलकर आगे खड़ी जीप को टक्कर मारकर घटना स्थल से गाड़ी लेकर भाग गया।
आसपास के लोगों ने प्राइवेट गाड़ी से स्टूडेंट को हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का जायजा लेकर बोलेरो कैंपर की तलाश शुरू की है। कैंपर ने एक बाइक और जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया।
कोतवाल लेखराज सियाग ने बताया- बोलेरो कैंपर ने साइकिल सवार को टक्कर मारी। इससे उससे की मौत हो गई। परिजनों के आने और रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बोलेरो कैंपर की तलाश की जा रही है।
मृतक नीट की तैयारी कर रहा था
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता मुंबई में लकड़ी का काम करते हैं। इसके एक बहिन और एक भाई है। तीन भाई-बहन में सबसे छोटा था। शहर में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था।