PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाइक पर चचेरे भाई की शादी का कार्ड देने जा रहे मिठाई कारोबारी को सामने से आ रही बोलेरो कैंपर गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना बाड़मेर जिले के चौहटन थाना इलाके के आकोड़ा बस स्टेशन की है। जानकारी पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को चौहटन हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में शिफ्ट करवाया। बाइक व बोलेरो कैंपर गाड़ी को जब्त कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार- सणाऊ गांव निवासी मुकेश (26) पुत्र भूर सिंह सोमवार को सुबह 8 बजे बाइक पर चचेरे भाई की शादी का कार्ड देने के लिए आकोड़ा गांव की तरफ जा रहे थे। इस दौरान आकोड़ा बस स्टेशन पर सामने से आ रही बोलेरो कैंपर गाड़ी ने टक्कर मार दी। इससे मुकेश उछलकर गाड़ी के कांच पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास के लोग युवक को हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर चौहटन पुलिस मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने बाइक व बोलेरो कैंपर गाड़ी को जब्त कर लिया। वहीं मृतक के शव को हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में शिफ्ट करवाया गया।
चौहटन थाना पुलिस ने बताया- मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं जांच शुरू कर दी है।
मृतक की तीन साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश इकलौता बेटा था। उसकी शादी 3 साल पहले हुई थी। इसके एक साल का एक बेटा है। महाराष्ट्र में एक साल पहले ही खुद की मिठाई की दुकान लगाई थी। मृतक के चचेरे भाई की शादी 17 जनवरी को होनी है।