PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही प्रेग्नेंट महिला के साथ युवक ने बेरहमी से मारपीट की। उसके परिवार के लोगों ने भी उसे पीटा। महिला के हाथ-पैर तोड़कर उसे अर्द्धनग्न हालात में महिला के घर के आगे छोड़कर भाग गए। घटना बालोतरा जिले के गिड़ा थाना इलाके की है।
गिड़ा थानाधिकारी देवाराम ने बताया- घटना शिव थाना इलाके के एक गांव में सोमवार सुबह 6.30 बजे के पास हुई। महिला के साथ मारपीट हुई है। गिड़ा हॉस्पिटल पहुंचे वहां पर पीड़िता के पर्चा बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है। महिला लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी। युवक सहित मारपीट में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि युवक और उसके परिवार वाले रुपए की डिमांड कर रहे थे। नहीं देने पर मारपीट की है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया- लिव-इन-रिलेशनशिप में मेरे साथ युवक, उसके परिवार वालों ने रविवार रात मारपीट की। युवक के परिवार वाले कह रहे हैं कि गर्भ में पल रहा बच्चा हमें नहीं चाहिए। मेरे साथ बेरहमी से अर्द्धनग्न हालात में मारपीट की।
बाल खींचकर पीटा। इसके बाद इसी हालत में महिला के घर के पास फेंककर चल गए। युवक ने भाई को फोन करके बोला कि तेरी बहन यहां पर पड़ी है, ले जाना। मुझे और मेरे भाई को मारने की धमकियां भी दीं। पीड़िता का फिलहाल बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उसके हाथ और पैर में फैक्चर है।