PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर से जोधपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 14896 समय में बदलाव किया गया है। कल मंगलवार से 12 बजे की बजाय सुबह 10 बजे जोधपुर के लिए रवाना होगी। इससे जोधपुर पहुंचने पर जयपुर और अन्य प्रमुख ट्रेनों से कनेक्टिविटी होगी। इस रुट पर 21 स्टेशनों से ट्रेन के संचालन की नई समय सारण जारी की गई है। रेलवे का दावा है कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय में बड़ा परिवर्तन किया गया है।
उतर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया- बेहतर गतिशीलता और यात्री सुविधा को देखते हुए ट्रेन नंबर 14896 बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस (प्रतिदिन)बाड़मेर से जोधपुर स्टेशनों के बीच संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। 15 अक्टूबर से ट्रेन रूट के 21 स्टेशनों से संचालन समय में परिवर्तन किया गया। रेलवे की ओर से जारी की नई समय सारणी के अनुसार ट्रेन बाड़मेर से सुबह 10 बजे जोधपुर के लिए रवाना होगी। जोधपुर दोपहर करीब सवा तीन बजे पहुंचेगी।
अन्य प्रमुख ट्रेनों से मिलेगी कनेक्टिविटी
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन 14896, बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस के संचालन समय में परिवर्तन के बाद पैसेंजर को जोधपुर से जयपुर इंटरसिटी तथा भगत की कोठी से चलने वाली लंबी दूरी की वीकली ट्रेनों से सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी। जिससे उनका सफर आसान होगा। ट्रेन के ठहराव के स्टेशनों में कोई बदलाव नही किया गया है।